Welcome to Shree Narheji Mahavidyalaya
Approved by Jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalaya, Ballia

call us

+91 9793381011

email us
snmpgc@gmail.com

Library

पुस्तकालय में पुस्तकें केवल उन्हीं छात्र/छात्राओं को दी जायेगी जिनके पास परिचय पत्र होगा और जो पुस्तकालय से पुस्तकें लेते समय पुस्तकालय अध्यक्ष को अपना परिचय पत्र एवं पुस्तकालय परिचय पत्र दिखायेंगे। पुस्तकालय से मात्र दो सप्ताह के लिए पुस्तकें निर्गत की जायेंगी। समय से न जमा करने पर रू0 10/- प्रतिदन प्रति पुस्तक की दर से अर्थदण्ड देय होगा। केवल 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को पुस्तकालय आदि की निर्धारित किट प्रदान की जायेगी, जिसका अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

  • पुस्तकालय में प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें संग्रहित हैं । विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि उनका अधिकाधिक उपयोग करें । मेधावी एवं जिज्ञासु छात्रों के लिए पुस्तकालय में बैठकर भी अध्ययन करने की सुविधा है ।
  • पुस्तकालय की किसी भी पुस्तक, हस्तलिखित प्रति, सामयिक पत्र पत्रिकाओं पर किसी प्रकार का चिन्ह लगाना, कुछ लिखना, फाड़ना या किसी प्रकार की क्षति पहुँचाना अर्थदण्डनीय होगा।
  • पुस्तकालय में प्रत्येक विद्यार्थी को शान्ति एवं अनुशासित वातावरण बनाये रखना अनिवार्य होगा। जिससे अध्ययन या अन्य कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान न हो
Back to Top