Welcome to Shree Narheji Mahavidyalaya
Approved by Jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalaya, Ballia

call us

+91 9793381011

email us
snmpgc@gmail.com

पहले आओ पहले पाओ का सिद्धान्त लागू

कक्षाओं में प्रवेश हेतु निम्नांकित कार्यवधि (Procedure) का पालन किया जायेगा।

  • सभी अभ्यर्थी बी०एस०सी०/ बी०ए० एवं बी०काम० में प्रवेश हेतु रू0 100/- का भुगतान करके आवेदन पत्र तथा महाविद्यालय नियमावली एवं निर्देशिका प्राप्त कर सकते हैं। बिका हुआ फार्म किसी भी दशा में वापस नहीं होगा।
  • प्रवेश प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों को अपने आवेदन-पत्रों को इस नियमावली की व्यवस्थाओं के अनुसार सावधानी पूर्वक भरकर तथा उस पर अपनी फोटो चिपका कर कार्यालय में निम्न प्रपत्रों के साथ जमा करना होगा।
    • हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र एवं अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति । (स्व-प्रमाणित करें)
    • जिस कक्षा हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया जा रहा हो, उससे पिछली कक्षा के अंकपत्र की प्रमाणित छायाप्रति तथा अन्य परीक्षाओं की अंकपत्रों की प्रमाणित छायाप्रतियां लगाना अनिवार्य होगा।
    • यदि (।।) में वर्णित पिछले सत्र अथवा उससे पूर्व में उत्तीर्ण हो तो इस तथ्य का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि आवेदन कर्ता ने पिछले सत्र में किसी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया था। जिला मजिस्ट्रेट / पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तथ्य का प्रमाण-पत्र कि इस काल में भारतीय दण्ड संहिता (फौजदारी या लड़ाई झगड़े) के अन्तर्गत किसी मामले में वह संदिग्ध नहीं है।
    • चरित्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रति जो उस विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया हो, जहां संस्थागत छात्र के रूप में उसने अन्तिम शिक्षा प्राप्त की हो। जिन अभ्यर्थियों ने पिछली परीक्षा इसी विद्यालय से संथागत छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है उसके लिए यह प्रमाण-पत्र देय नहीं होगा।
    • जिन आवेदनकर्ता ने पिछली अन्तिम परीक्षा व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण की है, उन्हें पुलिस द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र, जो तीन माह से पूर्व का न हो, जमा करना होगा।
    • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.) की मूल प्रति जो उस विद्यालय द्वारा प्रदान की गई हो जहां से अभ्यर्थी ने अन्तिम शिक्षा प्राप्त की है, प्रमाण-पत्र देना होगा। यदि छात्र/छात्रा ने अन्तिम परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण की है तो केन्द्र प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
    • यदि आवेदनकर्ता ने पिछली परीक्षा जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उ०प्र० के अतिरिक्त अन्य किसी विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है तो उसे उस विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) देना होगा।
    • महाविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए आवेदन-पत्र (सभी आवश्यक प्रपत्रों सहित) घोषित तिथि तक अथवा सीटें भर जाने तक ही कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन-पत्र जमा करते समय निर्धारित शुल्क जमा करने होंगे परीक्षा शुल्क या अन्य किसी प्रकार के अन्य शुल्क जैसे कॉलेज प्रेक्टिकल आदि का भुगतान बाद में करना होगा। बी०एस०सी०, बी०ए०, बी०काम० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथियों पर आवेदनकर्ता घोषित वरीयता क्रम के अनुसार अपने माता-पिता / अभिभावक के साथ प्रवेश समिति के संयोजक / सदस्य के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित होकर आवेदन-पत्र / संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रवेश समिति की संस्तुति के पश्चात् शुल्क के रूप में निर्धारित धनराशि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक ड्राफ्ट/बैंकर्स-चेक अथवा नगद भुगतान "श्री नरहेजी महाविद्यालय, नरहीं, रसड़ा, बलिया" के पक्ष में देय होगा। यह राशि शुल्क के रूप में स्वीकृत तब समझी जायेगी, जब प्रवेश आवेदन पत्र पर प्राचार्या स्वीकृति प्रदान कर देंगी।
    • किसी भी कक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् किसी भी दशा में प्रवेश प्रदान नहीं किया जा सकेगा और प्रवेश हो जाने के बाद किसी भी दशा में कोई शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। किसी भी दशा में जमा शुल्क वापस नहीं होगा।
    • महाविद्यालय में बी०ए०, बी०एस०सी० व बी०काम० आदि में पढ़ने वाले किसी छात्र/छात्रा को किसी भी दशा में अन्य कालेज में स्थानान्तरण हेतु भी एन०ओ०सी० किसी भी दशा में नहीं दी जायेगी।

प्रवेश निषेध

विश्वविविद्यालय के नियमों के अन्तर्गत निम्न प्रकार के अभ्यर्थियों का प्रवेश इस महाविद्यालय में न हो सकेगा, अतः ऐसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रेषित न करें।

  • ऐसे संस्थागत अभ्यर्थी जो पिछली परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गये हैं, पुनः उसी कक्षा में प्रवेश नहीं ले सकते।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध अपने महाविद्यालय के प्रांगण में अथवा अन्यत्र किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े के कारण अथवा दण्ड विधान के अन्तर्गत अपराध करने अथवा जिनके विरुद्ध उक्त महाविद्यालय के किसी प्राध्यापक अथवा कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया हो।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो पिछली परीक्षा मे अनुचित साधन प्रयोग करने हेतु पकड़े गये हो अथवा विश्वविद्यालय द्वारा निष्कासित हो।
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने प्रथम वर्ष की परीक्षा अन्य किसी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रुप में उत्तीर्ण की हो।
  • ऐसे अभ्यार्थी जो किसी अन्य संस्था से शिक्षण - प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
  • ऐसे अभ्यार्थी जो राजकीय या अन्य सेवाओं में सेवारत है उनका प्रवेश सेवायोजक के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के बिना निषेध होगा ।

यदि कोई अभ्यार्थी उपरोक्त तथ्यों को छिपाकर प्रवेश प्राप्त कर भी लेता है तो सही जानकारी प्राप्त होते ही उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में उसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क वापस नहीं किया जायेगा तथा महाविद्यालय प्रशासन द्वारा यथोचित प्रशासनिक एवं वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

परिचय-पत्र

प्रवेश स्लिप को कार्यालय में जमा करने पर ही परिचय-पत्र प्रदान किया जायेगा। परिचय पत्र पर प्राचार्या एवं मुख्यशास्ता द्वारा हस्ताक्षर किये जाने के उपरान्त ही विद्यार्थी पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। डयूप्लीकेट परिचय पत्र- रू0 50/- अर्थ दण्ड के साथ ही निर्गत किया जायेगा।

परिचय पत्र केवल एक सत्र के लिए वैध होगा। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्राओं को अपना परिचय-पत्र सदैव अपने साथ रखना होगा तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक / कर्मचारी द्वारा मांगे जाने पर उसे तुरंत दिखाना होगा। मांगे जाने पर परिचय पत्र न दिखाने पर संबंधित छात्र/छात्रा को अनुशासनहीनता का दोषी समझा जायेगा। अनियमित छात्र/छात्राओं को परिचय-पत्र नहीं प्रदान किया जायेगा।

महाविद्यालय में शुल्क जमा की प्रक्रिया

महाविद्यालय की छात्र/छात्राओं को पूरे वर्ष के शुल्क का भुगतान कैश / डेबिट कार्ड के माध्यम से प्रवेश के समय निर्धारित किश्तों अथवा एक मुश्त में करना होगा। विदित रहे कि प्रत्येक छात्र/छात्रा को सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र का शुल्क देना होगा। जिस विद्यार्थी का प्रवेश जुलाई माह के बाद होगा उसे भी जुलाई माह से ही शुल्क देना होगा। शुल्क एक मुश्त भी जमा कर सकते हैं। वार्षिक शुल्क के अतिरिक्त प्रयोगात्मक शुल्क, परीक्षा शुल्क, आदि अलग से देना होगा।

बी०एड०/ बी०पी०एड० के छात्र/छात्राओं हेतु गणवेश का प्राविधान

महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को निश्चित परिधान में आना अनिवार्य है। इस हेतु उनके लिए गणवेश का प्राविधान है। छात्राओं हेतु सफेद रंग का कुर्ता, सफेद रंग का शलवार, नीला दुपट्टा, सफेद मोजा एवं काला जूता तथा छात्रो के लिए सफेद शर्ट, सफेद पैंट, सफेद मोजा, एवं काला जूता निर्धारित है। तथा स्काउट हेतु नीला पैंट, आसमानी शर्ट एवं छात्राओं के लिए आसमानी कुर्ता एवं नीला सलवार निर्धारित है । महाविद्यालय में चप्पल पहनकर आना सख्त मना है। इसके लिए निर्धारित जूता, जूती ही स्वीकार्य होगा।

विषय परिवर्तन

किसी भी संकाय में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी विषयों का चयन निर्देशिका में दिये गये विषयों एवं उनके पाठ्यक्रमों को पढ़कर भलीभांति सोच समझ कर करें। काउन्सिलिंग के उपरान्त किसी भी प्रकार का विषय परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होगा। अत्यन्त विशेष परिस्थिति में परिवर्तन पर विचार किया जा सकता है। इस हेतु अंतिम तिथि 18 से 23 अगस्त है। विषय परिवर्तन के फलस्वरूप हुई अधिक धनराशि (प्रयोगात्मक विषय के स्थान पर सैद्धान्तिक विषय लेने पर) की वापसी अथवा समायोजन किसी भी अन्य शुल्क में न हो सकेगा।

उपस्थिति एवं परीक्षाएं

कक्षाओं में उपस्थिति का विशेष महत्व है। जो छात्र/छात्रायें लगातार एक माह तक कक्षाओं में अनुपस्थित रहेंगे / रहेंगी, उनके नाम स्वतः कट जायेंगे। महाविद्यालय की कोई छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय की परीक्षा में तभी सम्मिलित हो सकेगा जब तक कि -

  • वह प्रत्येक विषय की कक्षा में पूरे सत्र में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थित रहा/ रही हों।
  • उसने समस्त शुल्कों का भुगतान निश्चित तिथि पर कार्यालय में कर दिया हो।
  • उसका महाविद्यालय में व्यवहार संतोषजनक रहा हो। अनुपस्थिति पर फाइन चार्ज की जायेगी जिसकी अधिकतम राशि पांच सौ रूपये होगी।
Back to Top