Welcome to Shree Narheji Mahavidyalaya
Approved by Jannayak Chandrashekhar Vishwavidyalaya, Ballia

call us

+91 9793381011

email us
snmpgc@gmail.com

महाविद्यालय में प्रवेश संलग्नक

आवेदन फार्म के साथ निम्नलिखित प्रपत्रों की स्वहस्ताक्षरित फोटोकापी (3 सेट) अवश्य संलग्न करें।

  • हाईस्कूल की अंक तालिका
  • हाईस्कूल प्रमाण-पत्र
  • इण्टरमीडिएट की अंक तालिका
  • इण्टरमीडिएट प्रमाण-पत्र
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
  • आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
  • स्नातक की अंक तालिका (B.Ed./B.P.Ed. में प्रवेश लेने हेतु)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट (जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, के छात्रों को छोड़कर केवल अन्य वि.वि. से आने वाले छात्रों हेतु)

सूचना

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाली सभी छात्र/छात्राओं को त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के अन्तर्गत किसी एक वर्ष में राष्ट्र गौरव एवं पर्यावरण विषय कि परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें स्नातक की उपाधि प्रदान नहीं की जायेगी ।

विशेष

उपरोक्त नियमों में आवश्यक परिवर्तन किये जा सकते हैं तथा उन्हें निरस्त भी किया जा सकता है। अथवा जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उ०प्र०/ उच्च शिक्षा विभाग उ०प्र० शासन द्वारा समय समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नियमों को संशोधित किया जा सकता है।

महाविद्यालय में सीटों की संख्या एवं प्रवेश का आधार

स्नातक प्रथम वर्ष (B.A., B.Sc., B.Com. व B.P.Ed. की कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र महाविद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे के मध्य निम्नांकित कार्यक्रमानुसार प्राप्त तथा जमा किये जा सकते हैं।

प्रवेश पहले आओ पहले पाओं के आधार पर।

  • बी०एस०सी०/ बी०ए०/ बी०काम० के आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि मई से प्रारम्भ अथवा Inter Result के तत्काल बाद जमा कर सकते हैं। (सभी कार्य दिवसों पर)
  • बी०एस०सी०/ बी०ए०/ बी०काम० के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि फार्म प्राप्त कर तुरन्त जमा कर सकते हैं। (सभी कार्य दिवसों पर)
  • बी०एस०सी०/ बी०ए०/ बी०काम० के आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अन्तिम तिथि (31) जूलाई अथवा फार्म की उपलब्धता तक अथवा सीटें भर जाने तक होगी) जिन अभ्यर्थियों के आवदेन-पत्र उक्त अवधि में पूर्णतया पूरित रूप से कार्यालय में प्राप्त होंगे उन्हें वरीयता क्रम एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश प्रदान किया जायेगा। प्रवेश संबंधी सूचना महाविद्यालय के सूचनापट पर प्रकाशित कर दी जायेगी। श्री नरहेजी महाविद्यालय के छात्रों का प्रवेश सीधे ले लिया जायेगा। शेष छात्रों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही होगा।

प्रथम वर्ष के कक्षाओं में प्रवेश हेतु उपलब्ध स्थान निम्नवत हैः

क्रं० सं० कोर्स यूनिट कुल संख्या
1. बी०ए० प्रथम वर्ष 720
2. बी०एस०सी० प्रथम वर्ष 420
3. बी०काम० प्रथम वर्ष 320
4. बी०सी०ए० दो यूनिट 60
5. बी०एड० दो यूनिट 100
6. बी०पी०एड० (सह शिक्षा) दो यूनिट 100
Back to Top